हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित गोविन्दपुरी स्थित गोविंद घाट पर गंगनहर में एक लावारिस शव मिलने से हड़कंप मच गया। नहर में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला तथा शव की शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक की पहचान साहिल तलवार 29 वर्ष पुत्र अजय तलवार निवासी निकट डीएवी स्कूल पंतनगर सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।