हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव धारीवाला में मंगलवार को एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतक की गर्दन और चेहरे पर चोट के निशान मिलने से मामला संदिग्ध हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, धारीवाला निवासी सुरेश पुत्र सुखबीर सिंह सुबह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस पहुंचने से पहले ही परिवार के सदस्यों ने सुरेश को फंदे से नीचे उतार लिया था। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के शरीर पर मौजूद चोटों ने पुलिस को हत्या की आशंका की ओर भी ध्यान देने के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों, परिजनों के बयानों और घटनास्थल के हालात के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।


