गन्ने के खेत से मिला लापता बच्चे का शव

तीन दिन से था लापता, बकरी चराने गया था मृतक बालक
हरिद्वार।
गन्ने के खेत से एक बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक तीन दिन से लापता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अब परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है। एसपी देहात एवं अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच में टीम जुटी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जनपद के कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बहार कावड पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था। जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटी थी। बालक के लापता होने के बाद परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी, जिसमें कुछ रिश्तेदारों पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। आज सुबह किसी ने बताया कि बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। आनन-फानन में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और फिर लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गईं।


एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। वहीं फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता के अनुसार बच्चे के गले पर निशान है और उसका घोंटकर उसकी हत्या की गई हैं। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामला की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *