हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक से शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव टैंक से निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित गायत्री विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के भीतर बने सेप्टिक टैंक से शव बरामद हुआ। शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सेप्टिक टैंक से शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची, घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पहचान रावली महदूद के फूल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस जांच में जुटी


