हरिद्वार। दो दिनों से लापता युकव का आज गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गन्ने के खेत के पास में ही युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। लापता होने के बाद से पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना लक्सर के आकोढा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक बरामद शव 48 वर्षीय सतवीर उर्फ पप्पू का है, जो अकोढा गांव का निवासी है। मृतक के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि उनका भाई सतवीर दो दिन पहले हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात होने पर जब वो घर नहीं लौटा तो उससे संपर्क साधा, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिस पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और आनन-फानन में मामले की शिकायत पुलिस से की। साथ ही उसकी खोजबीन का प्रयास किया।
बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने खेतों में सतवीर की बाइक खड़ी होने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो थोड़ी ही दूरी पर सतवीर का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।