विनोद धीमान
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव बहादुरपुर जट में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान को दी। जट बहादुरपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी में भिजवाया और उसकी फोटो सभी थाना, चौकियों व सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दी। सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान विजेंद्र पुत्र चंद्र उम्र 48 वर्ष निवासी फेरुपुर के रूप में हुई।
सोमवार सुबह फेरुपुर जट बहादरपुर मार्ग पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा के खेत के पास सड़क के किनारे मे एक व्यक्ति का शव पडा़ मिला। शव के चेहरे पर चोट के निशान थे। जिसे देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। शव की सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फेरुपुर चौकी से उप निरीक्षक महेंद्र पुण्डीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई।
मृतक के परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया। परिजनों ने बिजेंद्र की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही आसपास सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है। वहीं मृतक के परिजनों आरोपी को ढूंढ कर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि खेत मे मिले शव की पहचान फेरूपुर निवासी के रूप में हुई है। व्यक्ति की उम्र लगभग 48 वर्ष के करीब है। व्यक्ति की हत्या हुई है या कोई हादसा यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले की सही जानकारी मिल पाएगी फिलहाल मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।