रेलवे क्वार्टर में महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

विनोद धीमान

हरिद्वार। लक्सर रेलवे कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव नग्न अवस्था में था और शरीर से उठ रही दुर्गंध से अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत करीब एक सप्ताह पूर्व हुई हो। शव देख कर ऐसा लगता है कि महिला के साथ किसी ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या की हो यह तो जांच का विषय है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुवार दोपहर स्थानीय लोगों ने रेलवे क्वार्टर से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर एक महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था और चेहरे को कीड़े-मक्खियों ने नुकसान पहुंचाया हुआ था, जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों से जानकारी करने की कोशिश की तो कॉलोनी निवासियों ने बताया कि यहां पर कई सालों से एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 65 से 70 वर्ष थी रह रही थी जिसके एक दिव्यांग बेटा भी था जो एक हलवाई के यहां पर बर्तन धोने का काम करता था। बेटे का नाम पप्पन बताया जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से न तो बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही है और न हीं उसका बेटा पप्पन। लेकिन किसी ने अंदेशा नहीं जताया था कि इतनी बड़ी घटना हो सकती है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे की यह कॉलोनी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। कई क्वार्टर खंडहर बन चुके हैं और वहां नशेड़ी, स्मैक तस्कर तथा असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। कॉलोनी में रात के समय कोई लाइट की व्यवस्था नहीं है जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर कई बार गलत गतिविधियां होती हैं। कुछ क्वार्टर्स पर अवैध कब्जे भी हैं जहां गंदी गतिविधियां होती हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।

वहीं पुलिस को कमरे से कपड़े और कुछ जरूरी सामान मिला है, लेकिन महिला की पहचान और मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अब महिला की पहचान के प्रयासों के साथ-साथ उसके लापता बेटे की भी तलाश में जुट गई है। घटना से रेलवे कॉलोनी में दहशत और चिंता का माहौल है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। महिला की हत्या हुई है या यह स्वाभाविक मौत है, फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *