हरिद्वार। लक्सर मार्ग स्थित फेरूपुर के बहादरपुर जट गांव को जाने वाली सड़क के समीप खेत में रविवार सुबह करीब 6 बजे एक शावक गुलदार का शव मिलने से हडकंप मच गया। गुलदार के शव को दखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का निरीक्षण किया और अपने साथ लग गयी। वन विभाग की टीम गुलदार का पोस्टमार्टम कराएगी। जिससे गुलदार की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।