हरिद्वार। सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को लीग का अब तक का सबसे कम स्कोर बना। जिसमें लक्सर ने वीर शौर्य एकेडमी को मात्र 48 रन पर ढेर कर मैच अपने नाम किया। वहीं सत्यम स्पोर्टस ने रूड़की यंगस को हराकर जीत दर्ज की।
वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम स्पोर्टस ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांशु 65, लवीश 52, देवांश 52 और भव्य ने 40 रन बनाए। रूड़की यंगस की और से संजीव कुमार 2, रोहन पाल, आर्यन पंवार और अर्जुन अहलावत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस 28.1 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी और सत्यम स्पोर्टस ने 50 रन से मैच जीत लिया। रूडकी यंगस की तरफ से अंसल 50, रोहन पाल 35 और अमान इश्तिकार ने 21 रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से मौहम्मद शोएब 3, वंश कश्यप व उत्कर्ष मेहता ने 2-2 और देवांश शर्मा व फरहान अली ने 1-1 विकेट लिया। सत्यम स्पोर्टस के बल्लेबाज देवांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरी ओर पीसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य एकेडमी की पूरी टीम 21.1 ओवर में मात्र 48 रन पर ढेर हो गयी। लक्सर क्रिकेट एकेडमी की ओर से विमल शर्मा 4, परगत सिंह 3, आशीष कुमार 2 व अंकित कुमार ने विकेट लिया। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्सर ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 54 रन बनाकर जीत हासिल की। लक्सर की ओर से विमल शर्मा 22, अंकित कुमार ने 16 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से मौहम्मद सुहेल व स्वर्ण सिंह ने 2-2, हसन अख्तर व प्रबल सचदेवा ने 1-1 विकेट लिया। लक्सर के गेंदबाज विमल शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
विनय कुमार, योगेश कुमार, स्वतंत्र चैहान व मौहम्मद शाहनवाज अंपायर रहे उनकी स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, देव सेठी ने की।
सीनियर लीग का एक मात्र शेष बचा लीग मैच शनिवार को केलसीए व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद से नाॅक आऊट दौर शुरू होगा।