जानिए, कुछ बीमारियों के सरल उपाय आयुर्वेद से

पाचन शक्ति
खाना खाने के बाद 250 मिली छाछ मे थाेडा सा भुना जीरा , सेंधा नमक डालकर सुबह शाम पीने से पाचनशक्ती बढ जाती है।

हाथ पैर मे जलन
अगर हथेलियाे मे और तलुवाे मे अंगार या जलन जैसा लगता हाे ताे साैफ सुखा दानेदार धनिया कुट-पिसकर चूर्ण बना लाे और फिर शक्कर मिलाकर 6 ग्राम सुबह और शाम 6 ग्राम खाना खाने के बाद खाए कुछ ही दिनाे मे जलन दुर हाेगी।

कब्ज का उपाय
रात का खाना खाने के बाद अगर 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण शहद मे मिलाकर खाए और उपर से दुध पीले ताे कब्ज नही रहेगा।

पथरी का सरल उपाय
नीम के पत्ताे की 6 ग्राम लेकर ताजा पानी के साथ राेजाना सेवन करने से कुछ ही दिन मे पथरी गल जाती है। यह प्रयाेग परहेज के साथ करना जरुरी है। पानी ज्यादा से ज्यादा पिए।

पांडु राेग मे लाभ
20 ग्राम कच्ची फिटकरी ठीक से कुट-पिसकर कपडछान कर ले और इस की 21 पुडीया बना ले। राेजाना एक पुडीया मक्खन के साथ राेगी काे खिला दिजीए, पांडु राेग जड से खत्म हाेगा।

जलाेधर/ जलंधर
सेंधा नमक और राई काे समान मात्रा मे लेकर कुट-पिसकर चूर्ण बनाकर रख दिजीए इस चूर्ण काे सुबह 6 ग्राम लेकर गाैमुत्र मे घाेलकर पीने से जलंदर राेग मे आराम मिलेगा।

बवासीर
खान पान के परहेज के साथ साथ आप अगर जब भी मुत्र त्याग करते है उस मुत्र काे बवासीर के मस्साे लगाने से केवल 2 माह मे बवासीर राेग जड से खत्म हाेगा।
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *