हरिद्वार। एक प्रतिष्ठित अखाड़े के प्रतिष्ठित श्रीमहंत का चेला पिता बनने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि वैसे गुरु-चेला आपस में रिश्तेदार भी है। बावजूद इसके गुरु-चेले के बीच रिश्ते भी सामान्य नहीं हैं।

सूत्र बताते हैं कि जो दशनामी नागा संन्यासी पिता बनने जा रहा है, पूर्व में गंगा घाट से एक युवती को पूर्व में भगा ले गया था। उसके बाद काफी हंगामा हुआ। बाद में नागा संन्यासी ने एक युवती से बुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। चेले की हरकतों से परेशान होकर और दोनों के बीत्र अनबन रहने से गुरु से चेले को अखाड़े से बाहर कर उत्तरी हरिद्वार में एक स्थान दे दिया। तब से चेला वहीं रह रहा है। जिस युवती से नागा साधु ने गुपचुप विवाह किया था वह अब कु्रछ ही दिनों मे पिता बनने वाला है। वैसे गुरु-चेले के कई कारनामे कई बार सामने आ चुके हैं। अनबन के चलते चला रिश्तेदार गुरु को मात देने की रणनीति पर भी कार्य कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि गुरु और चेले एक-दूसरे को मात देने की सोचने के बाद भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। कारण दोनों के पास एक-दूसरे का काला चिट्ठा मौजूद है। बहरहाल अब नागा संन्यासी पिता बनने जा रहा है।