दलित युवती से दुराचार का आरोपी फरार, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक दलित युवती से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और अलग-अलग जाति से संबंधित हैं। इस मामले में युवती के परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने दुराचार और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक का है।
सीओ सदर पीएल टम्टा ने बताया कि राजस्व क्षेत्र के इस मामले में पुलिस टीम पीडि़ता के घर गई और परिजनों के बयान लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील सवर्ण है। जबकि, पीडि़ता अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है। आरोपी गांव में ही दुकान चलाता है। पुलिस द्वारा पीडि़ता का मेडिकल करवाने के बाद मजिस्ट्रियल बयान भी ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में युवती 8 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। पीडि़ता ने भी पुलिस को इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं पीडि़ता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी उनकी पुत्री से अब विवाह करने से आनाकानी कर रहा है। जबकि, आरोपी का पिता भी दोनों के विवाह को लेकर राजी नहीं है।
वहीं, राजस्व पुलिस के काम नहीं करने के कारण यह मुकदमा डीएम के आदेश पर रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *