हरिद्वार। जनपद की पिरान कलियर पुलिस ने बीते दिन युवक से पर्स लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुछ नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।
पिरान कलियर निवासी फरमान 16 जून की शाम को किसी काम से बाजूहेड़ी गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्टे पर गया था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया था। घटना के बाद पीडि़त ने कलियर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दौरान पीडि़त ने एक आरोपी नईम निवासी कलियर को पहचान लिया था, इसी आधार पर कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नईम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के समय उसका साथी सद्दाम निवासी कलियर भी उसके साथ था, वहीं पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।