गाँव मुंडाखेड़ा कला में मगरमच्छ की दस्तक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

विनोद धीमान


हरिद्वार। लक्सर के गाँव मुंडाखेड़ा कला के ग्रामीणों में शनिवार देर रात उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक आधी रात को एक विशाल मगरमच्छ गाँव के ही मदनपाल के घर में घुस आया। करीब रात एक बजे हुई इस घटना ने ग्रामीणों को नींद से जगा दिया और देखते ही देखते गाँव में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम—सेक्शन ऑफिसर अनीश कुमार सैनी के नेतृत्व में वनकर्मी सुमित कुमार सैनी, शिव कुमार और गुरजंट सिंह—मौके पर पहुँची। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया। उसे सुरक्षित जाल में डालकर पुनः उसके प्राकृतिक आवास स्थल में छोड़ा गया।

सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और आवासीय क्षेत्र में घुसने से खतरा बढ़ गया था। हमारी प्राथमिकता थी कि किसी को नुकसान न पहुँचे। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से रेस्क्यू सफल रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के मौसम में नदियाँ और नाले उफान पर हैं, साथ ही खेतों और खलिहानों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण जंगली जीव अपने भोजन और सुरक्षित स्थान की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों की ओर चले आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की तेज़ कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विभाग की समय पर मौजूदगी और सतर्कता ही उनकी जान-माल की सुरक्षा का भरोसा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *