हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रांतर्गत एक मुस्लिम लड़के ने राहुल बन राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल निवासी महिला को प्यार में फसाया कर शादी रचायी। शादी के बाद आरोपी महिला को धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीडि़ता की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राहुल उर्फ अजहर अहमद पुत्र जफर निवासी मौहल्ला नबाब तहसील रोड कासगंज उ.प्र. हाल रावली मेहदूद सिडकुल हरिद्वार को प्रेमनगर चौक रास्ते से 02 फर्जी आधार कार्ड के साथ गिररूतार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।