हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक गौ तस्कर को 80 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है,जब कि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मुखबिर के द्वारा मिली सूचना मिली सूचना पर सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह, व गंगा सिंह, की टीम ने सुल्तान पुर में दबिश देकर एक व्यक्ति को 80 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति ने अपना नाम ताहिर उर्फ कल्लू पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर बताया फरार अभियुक्त का नाम अनीश पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला दादा खान निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर बताया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक कुल्हाड़ी, दो छूरी, एक चाप्पड, एक तराजू व बाट बरामद हुई है। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


गौ तस्कर गिरफ्तार, 80 किलो गौ मांस बरामद


