लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान की छत गिरने से दम्पत्ति की मौत हो गई। जबकि एक छोटी बच्ची घायल हुई है। घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना बीती रात काशीपुर की है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में देर रात बारिश के चलते मकान की छत गिर गई। हादसे में नसीर (65 वर्ष) और उनकी पत्नी मोहम्मदी (64 वर्ष) की दबने से मौत हो गई है, जबकि उनकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्राम प्रधान मोहम्मद आसिफ ने बताया कि घटना रात करीब दो बजे के बीच की है। मकान के पीछे की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे मकान का लेंटर गिर गया। उन्होंने शासन प्रशासन से परिवार को तत्काल मदद प्रदान किए जाने की अपील की।