एंबुलेंस मामले में पार्षद विकास खटाना की हुई जीत, अस्पताल को हुई समर्पित

हरिद्वार। एंबुलेंस को लेकर दो वर्षों से लक्सर नगर पालिका के वार्ड नं. 11 केशवपुरी से पार्षद विकास खटाना व अध्यक्ष के बीच लग रही खींचतान में पार्षद विकास खटाना की जीत हुई है। आखिरकार एंबुंलेंस को स्वास्थ्य विभाग की सुपुर्दगी में देने का फरमान जारी हो गया है।


बता दें कि कोविड काल में नगर पालिका लक्सर ने मरीजों की सुविधार्थ एक एंबुलेंस खरीदी थी। आरोप है कि एंबुलेंस खरीदने के बाद वह मरीजों के काम न आकर नगर पालिका में केवल शोपीस बनकर खड़ी हुई थी और न ही उसका कोई उपयोग हो पा रहा था। ऐसे में एंबुलेंस के सदुपयोग के लिए पार्षद विकास खटना ने एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के हेंडओवर किए जाने का नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया था, किन्तु दो वर्षों तक एंबुलेंस बेकार खड़ी रही।

मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद एंबुलेंस को अब स्वास्थ्य विभाग के हेंडओवर किए जाने का फरमान जारी हो गया है। एम्बुलेंस जनसेवा में अस्पताल को हुई समर्पित होने पर स्थानीय लोग व पार्षद इसे पार्षद विकास खटाना की बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *