उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 310 नए मरीज मिले हैं। जबकि, एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 654 हो गई है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,963 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,31,509 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.82 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,420 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15 फीसदी है। देहरादून में 192, हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 34 मरीज हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 337 देहरादून और नैनीताल में 160 है। हरिद्वार में एक्टिव केसों की संख्या 49 है।

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, मिले 310 नए संक्रमित, एक की मौत


