पिछले दस सालों से एक रिजॉर्ट मेे काम करने वाले 54 वर्षीय कुक का शव खून से लथपथ हालत मेे बीती रात रिजॉर्ट के किचन मेे मिला।मौके पर पहुंची कालाढुंगी पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर 35 से अधिक वार चाकुओं से किए गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बेलपड़ाव में स्थित बक्सेंट रिसॉर्ट में काम करने वाले कुक गिरीश चंद्र त्रिपाठी(54 वर्ष) का शव बीती कल रिजॉर्ट के किचन मेे खून से लथपथ हालत मेे पड़ा मिला। सूचना पर कालाढूंगी थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने सीओ व कालाढूंगी थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिया है।
दूसरी ओर मृतक गिरीश चंद्र त्रिपाठी के भाई हेम चंद्र त्रिपाठी ने हत्या का आरोप रिसॉर्ट के मालिक गुप्ता पर लगाया है। आरोप है कि गुप्ता के कहने पर ही रिसॉर्ट के मैनेजर मोहन मसीह ने स्टाफ के साथ मिलकर पहले गिरीश चंद्र त्रिपाठी की चाकूओं से हत्या की और फिर उस पर सीमेंट डाल दिया है। इस घटना के बाद से ही मैनेजर मोहन मसीह फरार है।


रिजॉर्ट के किचन मेे मिला कुक का शव,शरीर पर चाकू से किए गए 35 वार
