एक बंद फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी करने के आरोपी में डोईवाला पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ की चोरों की मदद लालतपपड़ चौकी में तैनात स्वपनिल ऋषि करता था। जब इस बात की जानकारी जन्मेजय प्रभाकर खण्डूरी को लगी तो उन्होंने तत्काल कांस्टेबल की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
बता दें कि डोईवाला के माजरीग्रांट में बिरला पावर सेलियांस फैक्ट्री लम्बे अर्से से बंद पड़ी है। जबकि फैक्ट्री के भीतर रखा लोहे का स्क्रैब लगातार चोरी हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद इरशाद उर्फ सीसी व मुकम्मल निवासी मुस्लिम बस्ती भानियावाला और भोला उर्फ नाथू निवासी परशुराम चौक गोविन्दनगर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। तीनांे आरोपियों ने बताया कि लालतप्पड़ पुलिस चौकी स्वपनिल ऋषि उनका मददगार है। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया।

कांस्टेबल करता था चोरों की मदद, गिरफ्तार


