देहरादून। श्री जंगमेश्वर महादेव मंदिर के दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने शुक्रवार को अनंग त्रयोदशी पर लोक कल्याण व प्रयागराज कुंभ के सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ भगवान श्री जंगमेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक किया। भगवान श्री जंगमेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक श्री जंगम शिवालय मंदिर के आचार्य मनोज ढौंडियाल ने सम्पन्न करवाया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने कहाकि भगवान शिव जगत के पालनहार हैं। भगवान शिव की सच्चे मन से की गई आराधना कभी निष्फल नहीं जाती। त्रयोदशी के दिन किया गया भगवान शिव का पूजन व अभिषेक अनन्त पुण्य फलदायी होता है। कहाकि जो व्यक्ति प्रत्येक त्रयोदशी को भगवान शिव का अभिषेक पूजन करता है वह शिव लोक को प्राप्त होता है तथा उसे जीवन में कभी भी कोई संताप नहीं होता।
दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने कहाकि भगवान शिव औढ़रधानी हैं। यदि कोई अभिषेक, पूजन की समर्थ्य नहीं रखता है तो एक लोटा जल श्रद्धापूर्वक चढ़ाने मात्र से भी भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और उसके संतापों को नाश कर देते हैं।
उन्होंने इस अवसर पर लोक कल्याण और प्रयागराज कुंभ सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कुंभ महापर्व में पहुंचकर त्रिवेणी स्नान और संतों का दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की। इस अवसर पर आदित्य सक्सैना, आशुतोष, अभिषेक आदि मौजूद रहे।