नगर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। चाईनीज मांझे के इस्तेमाल को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक मदन कौशिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर नगर कोतवाली में धरना दिया।
चाईनीज मांझे का विवाद अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर नगर विधायक पर चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट करने पर देर-रात विधायक की छवि खराब करने के आरोप में तीन कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज कराए गए। जिसके बाद आज कांग्रेसियों ने मुरली मनोहर, अमन गर्ग और वरुण वालियान के नेतृत्व में नगर कोतवाली का घेराव किया तथा नगर कोतवाल से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है कि अगर सत्ता के दबाव में निर्दोष कांग्रेसियों पर कार्रवाई की गई तो सड़क पर उतरकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वरुण वालियान ने कहा विधायक का आचरण समाज विरोधी है, इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने की जरूरत पड़ी तो भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदीप चौधरी ने कहा कि चाईनीज मांझे से लोगों की मौत हुई है। लोग घायल पड़े हैं, इसके बावजूद विधायक द्वारा चाईनीज मांझे का उपयोग शर्मनाक है।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा संजय पालीवाल का कहना है कि कांग्रेसियों पर मुकदमें असल में विधायक की डराने की कार्रवाई है। हकीकत यही है कि विधायक चाईनीज डोर से पतंग उड़ा रहे थे। फोटो वीडियो में विधायक समर्थकों के हाथ में चाईनीज डोर का गुल्ला साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए इस मामले में पुलिस को निष्पक्षता से विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
पूरे मामले पर नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा का कहना है कि कांग्रेस के लोगों से शिकायत मिली है तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है। जांच उपरांत नियम सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता सहित सभी कांग्रेस पार्षद और अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।