भाजपा व बसपा छोड़कर दर्जनों ने कांग्रेस की सदस्यता ली
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा में दर्जनों युवकों ने आज कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी के नेतृत्व में भाजपा व बसपा को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रमोद खारी इस अवसर पर प्रमोद खारी ने कांग्रेस जुड़ने वाले सदस्यों का स्वागत करते हुए कहाकि उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य व पलायन रोकने की दिशा में ठीक प्रकार से कार्य किया जा सकता है। बशर्ते की सही नियत से कार्य किया जाए। उन्होंने कहाकि यदि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनावों में उत्तराखण्ड में हरीश रावत का चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ती है तो पार्टी को इसका लाभ मिलेगा और पानी, बिजली मुफ्त दी जा सकती है। उन्होंने कहाकि पार्टी की मजबूती के लिए हरीश रावत जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं उससे संगठन को मजबूती मिल रही है और आगामी चुनावों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों ने भी हरीश रावत सरकार के कार्यकाल की खूबियों को गिनाया।
इस अवसर पर सीदंप सिंह, राहुल देव, सचित पाल, विशाल कुमार, आरिफ, सोहिल, हरीश चैहान, दीपू, साजिद खान, मनोज सैनी, अहमद, दीपक पाल आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।