नड्डा का काले झंडे दिखाकर विरोध करने जा रहे कांग्रेस व एनएसयूआई नेता गिरफ्तार

हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के धर्मनगरी पहुंचने का काली पट्टी बांधकर विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ता खड़खडी पहुंचे जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो रहे। अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल रहा, सरकारी परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैं, बेरोजगारी और महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है। जेपी नड्डा मन की बात सुनाने आ रहे। यह जनता के मन की बात सुनने का समय नहीं है। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रदेश में आपदा आ रही है और भाजपा राष्ट्रीय के अध्यक्ष प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने दिल्ली से आ रहे। मणिपुर जल रहा है।

युकां महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल और एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष यागिक वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है और उनके नेता सैर सपाटा कर रहे हैं। मणिपुर की आग अभी भी जल रही है और नेता मन की बात सुनने पर पैसा खर्च कर रहे।

इस अवसर पर नितिन तेश्वर, शहर अध्यक्ष शुभम जोशी, अजय गिरी, ऋषभ वशिष्ठ, शंकर अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मायापुर विमल शर्मा साटू, शुभम नौटियाल, सेवादल महानगर अध्यक्ष अश्विनी कौशिक, दिव्यांशु, रितेश पांडे, सन्नी मल्होत्रा, विकास चंद्रा, ओम पहलवान, राकेश गुप्ता, यश चौधरी, ऋषभ अरोड़ा, सोम प्रजापति आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *