रानीपुर व खानपुर में भी भाजपा को बढ़त
हरिद्वार। विधानसभा चुनावों में कांटे का मुकाबला चल रहा है। जनपद हरिद्वार में कांब्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।
हरिद्वार शहर सीट से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी जहां भाजपा के मदन कौशिक से 450 वोटों से आगे हैं। वहीं रानीपुर सीट से भाजपा के आदेश चौहान करीब 1100 वोटों से आगे हैं। भगवानपुर, झबरेडा, कलियर, रूड़की में जहां कांग्रेस आगे है वहीं खानपुर में भाजपा ने बढ़त बनायी हुई है। मंगलौर व लक्सर में भी कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। जबकि हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के यतीश्वरानंद अनुपमा रावत से आगे हैं।

हरिद्वार से कांग्रेस व ग्रामीण सीट से स्वामी आगे


