हरिद्वार। एलाइजा जांच में एक मरीज के डेंगू पॉज़िटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा एलर्ट हो गया है। जिसके बाद अन्य डेंगू के संदिग्ध मरीजों की भी एलाइजा जांच की जाएगी।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार के सीतापुर में रैपिड जांच में एक व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में डेंगू के नौ संदिग्ध मरीज मिले हैं। रैपिड जांच में पॉजिटिव आए मरीजों की एलाइजा जांच के बाद एक मरीज में ही डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य मरीजों की भी एलाइजा जांच की जाएगी।