स्कूटी सवार को डंपर ने मारी टक्कर, मौत

हरिद्वार। डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा हरिद्वार हाईवे पर शुक्रवार को हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दीै पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। साथ ही फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में राजमिस्त्री का कार्य करने वाले सलमान उम्र 22 वर्ष पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला हल्का मंगलौर ईद की छुट्टी पर घर आया हुआ था। समलान एक्टिवा से घर से हरिद्वार जाने के लिए निकला। जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव के समीप पहुंचा तो उसे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल सलमान को रूड़की सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है तथा फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *