सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर संदेश जारी करते हुए लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। दूसरी तरफ राज्य सरकार और केंद्र की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
उत्तराखंड में तीरथ सरकार कोरोना महामारी के बढ़ रहे आंकड़ों पर नए नए फैसले ले रही है। इस दिशा में आम लोगों से भी गुजारिश की जा रही है कि वह कोविड-19 के नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को आम जनता के नाम संदेश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य को पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार भी अपनी सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। सीएम तीरथ ने कहा कि उनकी तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सैनिटाइजेशन समेत तमाम दूसरी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं। इसके अलावा राज्य में ऑक्सीजन, दवाई और बेड की कमी को पूरा करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग मौजूदा हालातों से घबराए नहीं और खास तौर पर अफवाह से बचें। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि 27 अप्रैल को 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगाए गए थे। जबकि 2 दिन पहले ही 2000 इंजेक्शन और मंगवाए गए हैं। यही नहीं विधायकों से भी एक करोड़ रुपय अपनी विधायक निधि से क्षेत्र में खर्च करने के लिए कहा गया है। उधर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए भी कहा गया है।