सीएम ने ली कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों संग बैठक
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में जिले तथा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा के लिए की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कावड़ यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कावडि़यों को हरिद्वार में स्वच्छ वातावरण मिले शुद्ध भोजन मिले, पानी-बिजली की व्यवस्था सुचारू रहें। यातायात नियंत्रित है तथा डायवर्सन रूट पर मुस्तादी से कार्य किया जाए, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा पूरे कावड़ मेले में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके लिए नगर निगम ने पूरे मेला क्षेत्र की ड्रोन द्वारा निगरानी किए जाने की व्यवस्था की है जो की सफाई व्यवस्था पर निगाह रखेंगे। जहां भी गंदगी या कूड़े के ढेर दिखाई देंगे वहां से ड्रोन लोकेशन सहित फोटो नियंत्रण केंद्र पर भेजेंगे।

थूक जिहाद पर भी सीएम धामी का सख्त रुख था। होटल-ढाबों पर फूड लाइसेंस नेम प्लेट लगाना भी अनिवार्य होगा। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनी रहे इसके लिए सीएम धामी ने साफ कहा है कि होटल और ढाबों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा और इसका मकसद सिर्फ पहचान नहीं, बल्कि थूक जिहाद जैसी घिनौनी मानसिकता पर नकेल कसना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार जैसी धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की शुद्धता और आस्था से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दो टूक कह दिया कि थूक जिहाद जैसी घटनाएं अब उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं होंगी। होटल-ढाबों पर मालिक की पहचान सार्वजनिक करनी ही होगी ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत पकड़ी जा सके। वही कांवडि़यों के ऊपर फूलों की वर्षा की जाएगी।
सीएम धामी ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सीसीआर पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिग तथा पर्यावण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि माँ और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता।
स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सीएम धामी

इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीसीआर के पास गंगा घाट पहुंचकर सफाई एवं स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करते हुए स्वंय झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कचरे को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें। अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाने में सभी लोग अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, क्योंकि स्वच्छता से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा बीमारियों के फैलने की संभावना भी नहीं रहती है।
श्रद्धालुओं से मिलकर ली व्यवस्थाओं की जानकारी

विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अचानक अपने बीच पाकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाये तथा जमकर सेल्फी लीं। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शालीनता, विनम्रता व सादगी की तारीफ की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहरी राज्यों से पहुॅचे श्रद्धालुओं से सीधे संवाद करते हुए यातायात, रूकने, खान-पान सहित विभिन्न व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर सभी श्रद्धालुओं द्वारा अपने यात्रा अनुभव साझा करते हुए देवभूमि तथा व्यवस्थाओं को अच्छा बताया।
इस दौरान सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जेसल, अनीता, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विनय रोहेला, राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, शोभाराम प्रजापति, सुनील सैनी, श्यामवीर सैनी, जयपाल सिंह चौहान, देशराज कर्णवाल, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मधु सिंह, महामंत्री बीजेपी आशु चौधरी, व्यापार मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव नैय्यर, महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सेठी, मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुन्दरम, मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डे, सचिव डॉ.पंकज कुमार पाण्डे, धीराज सिंह गर्ब्याल, युगल किशोर पन्त, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आद उपस्थित थे।