स्वामी राजराजेश्वराश्रम से सीएम धामी ने लिया आशीर्वाद, किया गंगा पूजन

हरिद्वार। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद हरिद्वार पहुंचकर स्वामी राजराजेश्वराश्रम से उनके आश्रम में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम धामी ने गंगा दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है। आज के दिन ही मां गंगा अवतरित हुई थी।


उन्होंने कहा कि आज मैं खुद मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचा हूं और मैं कामना करता हूं कि मां गंगा का आशीर्वाद सब पर बना रहे। हमारा प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे और जिस संकल्प के साथ हम देश को चलाना चाह रहे हैं, वह संकल्प पूरा करने में मां गंगा हमें आशीर्वाद दें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सिर्फ मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना है और चारधाम यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना है। इसके लिए हमारे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु अब तक देवदर्शन कर चुके हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


इसके पश्चात मुख्यमंत्री ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
इस अवसरं पर रूड़की विधायक दीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, दिनेश, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, नितिन गौतम, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर जुयाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *