सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित करोड़ों की योजनाओं का सीएम धामी ने किया लोकार्पण

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 20 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कुल 54 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।


इस दौरान सीएम धामी ने हरिद्वार के युवाओं,खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में यहां खेलों के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओ का अभाव था, लेकिन अब यहां खेलों के क्षेत्र में ना सिर्फ बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं बल्कि हमारी सरकार द्वारा उनको बेहतर सुविधाये भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें एचआरडीए की ओर से बनकर तैयार हुआ यह इनडोर आउटडोर सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जिसमें 3 बैडमिंटन, 2 स्पोर्ट्स कोर्ट, 2 लॉन टेनिस कोर्ट,1स्कवैश कोर्ट के साथ ही फुटबॉल व क्रिकेट के लिए बेहतर स्थान दिया गया है। जिसमें खिलाड़ी हर मौसम में अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे। इससे पूर्व हॉकी,कबड्डी के लिए रोशनाबाद में पहले ही स्पोर्ट्स हब बन चुका है। आज जो यह सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स बना हैं इनके बनने के बाद हमारी कुंभ नगरी हरिद्वार को एक खेल नगरी के रूप में भी नहीं पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का एक हिस्सा हरिद्वार मेे भी आयोजित होगा।


हरिद्वार जनपद के अंदर निर्मित हो रहे हैं मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वही लालढांग क्षेत्र में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम श्यामपुर में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। हरिद्वार कोरिडोर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां हमारे प्रधानमंत्री मोदी के भाव काशी और दिव्या काशी बनाने का था जिसको लेकर वहा कोरिडोर का निर्माण कराया गया ठीक उसी तर्ज पर हरिद्वार मेे भी कोरिडोर प्रस्तावित है उसको लेकर हमारे पास अनेक सुझाव आए हैं अन्य लोगों से भी हम कंसलटेंट कर रहे हैं सभी के सुझाव लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार शहर में जाम की समस्या से नियापटने के लिए पॉड टैक्सी के संचालन की कार्य योजना भी तैयार की जा रही है। कहा कि पहले के समय में पहले की सरकारों के समय में कावड़ पटरी मार्ग पर हमेशा अस्थाई कार्यों को प्राथमिकता दी जाती थी लेकिन हमारी सरकार द्वारा अकाउंट पटरी मार्ग को अब स्थाई रूप से विकसित किया जा रहा है कि केवल के समय में नहीं आते समय आमजनता के हित में आ सके।


उनकी कहा कि राज्य के अंदर निवेश लाने उद्योग स्थापित करने और स्वरोजगार को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए ऐसी योजना बनाई जा रही है जिससे क्षेत्र में काम करने वालों को प्रोत्साहन मिल सके। हमारी सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि बागवानी, फूलों की खेती और होम स्टे निर्माण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। लखपति दीदी योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आज हमारा प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पूरे प्रदेश के अंदर कई करोड़ की विकास योजनाएं मूर्त रूप ले चुकी है और कुछ लेने वाली है। उन्होंने कहा कि पहले चारधाम यात्रा केवल 6 महीने चलती थी जब कपाट खुलते हैं। बाकी समय में यात्रा बंद हो जाती थी। जिससे हमारे बहुत सारे यात्रा क्षेत्र के दुकानदार, व्यापारी, होटल वाले, टेंट वाले, गाड़ी वाले उन सब का कारोबार बंद हो जाता था। अब शीतकाल में भी यात्रा अनवरत रूप से चलती रहे इसके लिए अब हमने शीतकालीन यात्रा शुरू की जिससे यात्रा अब 12 महीने चलेगी और उसका मुख्य द्वार हमारा हरिद्वार होगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली संसद की घटना पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रही है, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वो निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो, जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। जिससे बौखलाकर विपक्ष इस तरह का कार्य कर रहा है। यूसीसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है, हमने 2022 के आम चुनाव में जनता से वादा किया था और अब 2025 के जनवरी में उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा। हरिद्वार जिले में विभिन्न मदों से नवनिर्मित कई योजनाओं का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसमें मुख्य रूप से खनन न्यास निधि से बने सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत कुल 239 योजनाएं शामिल हैं।


कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, शहर विधायक मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल एवं जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह दोबाल, एमएनए वरुण चौधरी आदि कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *