हरिद्वार में अत्यधिक बारिश के कारण हुए जलभराव और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने व राहत कार्यों की समीक्षा के लिए लक्सर हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां एक ओर ट्रैक्टर में बैठकर क्षेत्र में जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन किया, वहीं दूसरी ओर स्ट्रीमर में बैठकर बाढ़ से हुए नुकसान की स्थिति को भी देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर उनकी भोजन और स्वास्थ्य रक्षा की माकूल व्यवस्था के साथ रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने जलभराव से हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर प्रभावितों को सहायता देने की बात कहते हुए बंद पड़े मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश भी दिएl बताते चलें कि सोनाली नदी के तटबंध टूटने से लक्सर, खानपुर तक तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। सोलानी नदी पर बना 50 मीटर का तटबंध टूटने से 24 से अधिक गांव में बाढ़ का असर है। जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में 5 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
लक्सर में हालात और भी ज्यादा खराब है। सोनाली नदी पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास बना 50 मीटर का तटबंध नदी का जलस्तर बढ़ने से टूट गया था। तटबंध टूटने से आसपास के गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर, खानपुर क्षेत्र समेत 24 से अधिक गांव में पानी चला गया है और बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं।खानपुर के साथ ही सैनपुर, मलकपुर, मखियाली, रजबपुर, कुऑंखेड़ा, दोसनी, नरोजपुर, लक्सर मुख्य बाजार, टिगरी, सेठपुर, बुक्कनपुर,रायपुर, जैतपुर, पिपली, अकौड़ा कलां, शेखपुरी, भुरनी में जलभराव से प्रभावित है।