देहरादून। जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है।
शनिवार सुबह बादल फटने की घटना जैसे ही ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को दी। जब बादल फटने की सूचना मिली तो तुरंत ही टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मालदेवता मार्ग पर बाधित हो गया। मार्ग बंद होने के चलते वाहन आगे नहीं जा पाया जिस कारण राहत एवं बचाव दल को पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया।
SDRF की टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. चार पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए हैं। जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है।


