फर्जी फीस रसीद तैयार कर बच्चों की फीस की राशि में धोखाधड़ी करने की आरोपिता लिपिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिता पर बच्चों की फीस के एक करोड़ से अधिक की धनराशि की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।
जानकारी के मुताबिक माह सितम्बर में उत्तरकाशी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ. जया पटेल ने स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर स्कूल की लिपिका पर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर षडयंत्र कर स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख 12 हजार 143 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लिपिका व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
फर्जीवाडे के उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष जांच व आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये।
पुलिस ने जांच करते हुए स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, बच्चों, अभिभावकों व मामले से जुडे अन्य लोगों के बयान व पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर मुख्य आरोपिता लिपिका उम्र 42 वर्ष पत्नी विकास रावत हाल निवास पंवार भवन निकट पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया।