हरिद्वार। धर्मनगरी में देहरादून से आए यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शौचालय के पैसों को लेकर शौचालय कर्मी और यात्रियों में झगड़े की बात सामने आ रही है।

सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार की पंतदीप पार्किंग है, जहां देहरादून से गंगा स्नान को आए यात्रियों और पंतदीप पार्किंग में स्थित शौचालय के कर्मचारियों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट का वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग के पास शौचालय में पैसे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों हर की पौड़ी चौकी पर अपनी शिकायत लेकर आए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों का समझौता करा दिया था। घटना बीते रोज शाम की बताई जा रही है।