हरिद्वार। शहर कांग्रेस की ओर से दीपावली मिलन का कार्यक्रम टिबडी के अंबेडकर पार्क में मनाया गया। कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,शहर की मेयर अनीता शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि दीपावली भाईचारे तथा आपसी सद्भावना का त्यौहार है जिसे सभी वर्गो को मिलजुल कर मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा हिंदुस्तान सभी जाति धर्म का एक विशाल समूह है परिवार है जहां हम एक दूसरे के त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि दीपावली का महापर्व बुराई पर सच्चाई और अच्छाई की जीत का पर्व है। इस दिन अंधकार रूपी अहंकार का अंत होता हैं।
कार्यक्रम में विधायक विधायक रवि बहादुर,विधायक ममता राकेश, मेयर अनीता शर्मा, महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, अरविंद शर्मा राजेश रस्तोगी,अनिल भास्कर, अधीर कौशिक सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।