हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास शनिवार को एक बुर्जुग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान राम पुत्र गंगाराम (70) निवासी जिला शामली, यूपी के रूप में हुई है। राम के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। शव की हालात देखकर लग रहा है कि राम की मौत तीन-चार दिन पहले हुई थी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। लक्सर सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि राम राइस मिल में चौकीदार था। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


राइस मिल के चौकीदार का सड़ी गली हालत में मिला शव


