हरिद्वार। बाग से फल तोड़ने से रोकना एक चौकीदार को इस वक्त महंगा पड गया जब कुछ युवको ने चौकीदार पर चाकू से हमला कर दिया। हमले मेे घायल हुए चौकीदार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक गढ़मीर निवासी माजिद धनोरी स्थित लॉ कॉलेज के समीप आम के बगीचे में चौकीदारी कर रहा था। इसी दौरान कुछ युवक वहा आए और बाग से आम व लीची तोड़ने लग गए। आरोप है कि मना करने पर युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर चौकीदार को लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे लोगो ने घायलावस्था मेे चौकीदार को अस्पताल भिजवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर आने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


