हरिद्वार। बहादराबाद थाना अंतर्गत ग्राम भौरी डेरा शान्तरशाह में भारी बारिश के कारण एक मकान के गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौत पहुंची पुलिस ने घायलों को मलवे से निकालकर चिकित्सालय भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम भौरी डेरा शान्तरशाह मे बारिश होने के कारण एक मकान गिर गया। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, प्रभारी चौकी शान्तरशाह अप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य किया। पुलिस ने गांव के लोगो के साथ मिलकर मलवा हटाते हुये घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुचाया।
इस हादसे में आस मौहम्मद पुत्र मुजम्मिल निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 10 वर्ष व नगमा पुत्री इल्फात उम्र- 08 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार की मौत हो गई।
जबकि तहश्वनी पत्नी मौहब्बत उम्र- 59 वर्ष निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- मानी पत्नी इल्ताफ उम्र- 42 वर्ष निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- ताहिर पुत्र गुलाम मौहम्मद उम्र- 65 वर्ष निवासी बिजौली थाना मंगलौर हरिद्वार
4- दानिश पुत्र ताहिर उम्र- 19 वर्ष निवासी बिजौली मंगलौर हरिद्वार
5- मनतसा पुत्री मुज्जमिल उम्र- 14 वर्ष निवासी भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- शरफराज पुत्र इल्ताफ उम्र- 06 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- फहरा पुत्री नामालूम उम्र- 12 वर्ष निवासी रनसुरा हरिद्वार
8- सोफिया पुत्री फुरकान उम्र- 12 वर्ष निवासी रनसुरा हरिद्वार
9- इमराना पत्नी इल्ताफ उम्र- 40 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार घायल हो गए। घटना के बाद डीएम व एसएसपी ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना।