मिल के कैमिकलयुक्त पानी से गन्ना फसल व हरा चारा सूखा

सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष ने खेतों का किया निरीक्षण

विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर ने चीनी मिल लक्सर से निकलने वाले कैमिकलयुक्त पानी को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया है। समिति के अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सोमवार को ग्राम अकोढ़ा कलां में किसानों के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि चीनी मिल से निकलने वाला गंदा व कैमिकलयुक्त पानी सीधे खेतों में जा रहा है।

किसानों ने बताया कि कैमिकलयुक्त पानी खेतों में लगातार बहने से गन्ने की फसल सूख रही है और पशुओं के लिए खड़ा हरा चारा भी बर्बाद हो रहा है। इसके अलावा पीने का पानी भी दूषित हो चुका है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा मंडरा रहा है।

ग्राम अकोढ़ा कलां, केहड़ा, बिजोपुरा, खेड़ी खुर्द, मिर्जापुर, न्यामतपुर और कान्हेवाली समेत कई गाँवों के किसान इस समस्या से प्रभावित हैं। समिति अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही कैमिकलयुक्त पानी का निस्तारण नहीं किया गया तो आगामी बुवाई सत्र में गन्ना बीज की उपलब्धता भी प्रभावित होगी, जिससे गन्ना उत्पादन और आपूर्ति पर असर पड़ेगा।

अनुराग चौधरी ने मामले में आरबीएनएस शुगर मिल प्रबंधन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की आजीविका और चीनी मिल की पेराई दोनों इसी पर निर्भर करती हैं, ऐसे में समाधान बेहद जरूरी है।

समिति ने इसकी जानकारी सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार, उप जिलाधिकारी लक्सर और आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड को भी भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *