हरिद्वार। श्री पंच शंभू दशनाम आवाह्न अखाड़े के श्री महंत गोपाल गिरि महाराज ने कहाकि चण्डी देवी मन्दिर स्वामी केशवानन्द गिरि की मिलकियत है। रोहित गिरि मंदिर के असली हकदार हैं। कहकि जो भी उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं वो सावधान हो जायें। चंडी देवी मंदिर गोसाईयान मन्दिर हैं।

उन्होंने कहाकि शीघ्र ही वह महंत रोहित गिरि से भेंट कर इस विवाद के संबंध में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहाकि महंत रोहित गिरि को झूठा फंसाया गया है। वे रोहित गिरि के साथ हैं और हरसंभव उनकी मदद की जाएगी। मंदिर को माफियाओं को अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।


