देहरादून । चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने बृहस्पतिवार सुबह अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया गया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास,कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास मेयर सुनील उनियाल आदि कई नेता मौजूद रहे।
कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की कई दिनों पहले पेशकश की थी। जिस पर बुधवार को पार्टी की एक बैठक भी हुई थी,जिसके बाद ये कहा जा रहा था कि गहतोड़ी एक दो दिन में अपनी सीट से इस्तीफा दे देंगे। अब गहतोड़ी के इस्तीफे के साथ ही यह भी तय हो गया कि सीएम धामी अब चंपावत सीट से ही चुनाव लडेंगे।


