विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत रायसी गांव में बारातियों के दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इसी बीच एक गुट के व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि बारात गांव शिवगढ़ से रायसी गांव आई थी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शिवगढ़ से लक्सर के रायसी गांव में बारात गई थी। इसी बीच डीजे पर नाचने को लेकर बारातियों के दो गुटों में मामूली विवाद हो गया, जिससे मौजूदा लोगों ने मामले को शांत कराया। इसके बाद एक गुट ने बारात से वापस लौट रहे दूसरे गुट के एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। हायर सेंटर में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पीड़ितों के परिजनों को सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे महिलाओं सहित एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने पथरी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।