हरिद्वार। विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कई घंटे की पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपित लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई।
जानकारी के मुताबिक लक्सर तहसील के दोसानी गांव निवासी धर्मदास ने पिछले दिनों क्षेत्र में आई बाढ़ के संबंध में चकबंदी लेखपाल से मिलकर बाढ़ के कारण फसल के नुकसान के संबंध में जानकारी दी थी। आरोप है कि मुआवजे की एवज में चकबंदी लेखपाल ने धर्मराज से रिश्वत की मांग की। धर्मदास के मुताबिक चकबंदी लेखपाल ने उसका चेक बनाने की आवाज में उसे 7500 रुपए देने की बात कही थी।
धर्मदास ने इसकी शिकायत देहरादून विजिलेंस टीम से की। शिकायत में धर्मदास ने बताया कि हल्का लेखपाल मुआवजे का चेक बनाने की एवज में उससे पैसे की मांग कर रहा है।शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने धर्मदास के साथ मिलकर लेखपाल को पैसे देने की योजना बनाई उन्होंने 7500 रुपए पर पाउडर लगाकर धर्मदास को दिए।
विजिलेंस की टीम बसेड़ी गांव में स्थित चकबंदी कार्यालय के पास मौजूद रही। बताते हैं कि जैसे ही धर्मदास ने चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को 7500 रुपए की नगदी दी, तभी विजिलेंस की टीम ने पैसे लेते हुए वीरपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। करीब 6 घंटे की लिखा पड़ी और पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी चकबंदी लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई।