केन्द्रीय शिवराज चौहान ने स्वामी अवधेशानन्द गिरी से की भेंट, लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम, कनखल के परिसर में जूनापीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्रम परिसर में स्थापित एकात्म-दर्शन के प्रणेता, भाष्यकार भगवान भगवत्पाद आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की तथा “पारिजात” वृक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान का “प्रतिदिन वृक्षारोपण” का संकल्प सतत् प्रेरणा-स्वरूप है, जिसका वे नियमित रूप से निर्वहन करते हैं।

इसके पश्चात् आचार्यश्री के सान्निध्य में धर्म, संस्कृति, सामाजिक समरसता, कृषक-कल्याण तथा राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शक विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर “The Kerala Story” की अभिनेत्री तथा अनेक चर्चित फ़िल्मों के माध्यम से राष्ट्र-जागरण के सृजनात्मक प्रयासों से जुड़ीं अदा शर्मा की उपस्थिति भी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *