बाल अधिकारों पर संवेदीकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार रोशनाबाद में डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा बाल अधिकारों पर संवेदीकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बाल अधिकारों की चर्चा करते हुये कहा कि यह प्रकरण काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक व नकारात्मक दोनों चीजें मौजूद हैं तथा हमें बच्चों को किस तरह से नकारात्मकता से दूर रखते हुये सकारात्मकता की ओर उन्मुख करना है, इस ओर ध्यान देना है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस तथा बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रतीक जैन ने आशा व्यक्त की कि बाल अधिकारों पर संवेदीकरण विषय पर आज के इस कार्यक्रम में गहन मंथन होगा तथा एक विजन डाक्यूमेंट सामने आयेगा, जिसका लाभ हरिद्वार सहित पूरे राज्य को प्राप्त होगा।
डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल की उप निदेशक सुश्री पूनम पाठक ने कहा कि हम चाइल्ड फ्रैण्डली विलेज व सिटी की बात कर रहे हैं, लेकिन बाल अपराध भी बढ़ रहे हैं, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग के माध्यम से बच्चों से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को कक्षा में अगर बच्चे के व्यवहार में कुछ परिवर्तन नजर आ रहा है, तो उससे बातचीत करते हुये उसके व्यवहार पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल की विशेष कार्याधिकारी सुश्री मंजू ढौंढि़याल ने किया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, अपर संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, बाल विकास, पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थेे।