हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रात के समय एक दुकान से सीसीटीवी कैमरा चुराने वाले चोर को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से चोरी किया कैमरा भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार रविवार वार्ड 59, गणेश बिहार सीतापुर निवासी आकाश दीप पुत्र आरएल भास्कर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बीती 28 अक्टूबर को रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार हरिलोक तिराहा के पास से एक व्यक्ति को चोरी गये सीसीटीवी कैमरे के साथ गिरफतार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया सीसीटीवी कैमरा भी बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपना नाम शुभम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम जमालपुर कलां बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।


