हरिद्वार। पुलिस ने बाईक चारों को गिरफ्तार करते हुए 10 बाईकें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि 17 नवंबर को वादी अकरम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के पीठ बाजार से अपनी बाइक चोरी की होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने पुराने चोरों को भी बुलाकर उनसे गहनता से पूछताछ की। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि रेगुलेटर पुल सलेमपुर पर दो संदिग्ध घूम रहे हैं। उन लोगों के पास जो वाहन है, उस पर नंबर प्लेट नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके पास जो वाहन है, वह चोरी का है।
उन्होंने ने यह पीठ बाजार से चुराया था। जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 9 अन्य वाहनों के बारे में बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सौरव गुर्जर और सलमान निवासी लक्सर बताए। आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पहले ही वे सिडकुल आए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण वह वाहन चोरी के धंधे में लग गए। इन चोरों ने एक बाइक रानीपुर, दो लक्सर, दो बहादराबाद, दो ज्वालापुर और तीन बाइक बालवाली तिराहे से चुराई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।