हरिद्वार। घर में घुसकर चोरी की घटना जैसे कई अपराधों मेे वंचित चल रहे एक 25 हजार के इनामी अभियुक्त को कोतवाली रानीपुर ने धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक रावली महदूद सिडकुल हाल पता-भगत सिंह चौक रेलवे लाईन निवासी रवि उर्फ सिकन्दर पुत्र मुन्नी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त रवि उर्फ सिकन्दर पर कोतवाली रानीपुर में भी मुकदमे दर्ज किए गए थे। बताया जा रहा है कि रवि तभी से लगातार पुलिस से बचता चला आ रहा था।
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को सिडकुल थाना पुलिस ने अभियुक्त को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर रानीपुर कोतवाली में धारा 457,380,411 के तहत मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार रवि पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ है।
वहीं दूसरी ओर सिडकुल पुलिस ने एक 5 हजार के इनामी अभियुक्त प्रदीपपाल पुत्र नकली सिंह निवासी मोहनपुरा, रुड़की को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर 379ध्411 के तहत मुकदमे दर्ज है। यह भी काफी समय से फरार चल रहा था।